Gonda News : नियुक्ति के नाम पर हो रही अवैध वसूली!

डीपीओ ने लिया मामले का संज्ञान, लोगों से जारी की अपील

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने लोगों से सावधान रहते हुए किसी भी प्रकार के फर्जीबाड़े से बचने की अपील की है। डीपीओ ने बताया कि पोषण अभियान में कार्य करने के लिए मदरहुड केयर नामक तथाकथित स्वैच्छिक संस्था के लोगों द्वारा जन सामान्य को दिग्भ्रमित करके नौकरी देने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पोषण अभियान में कार्य के लिए किसी भी संस्था को न तो नामित किया गया है, और न ही किसी भी प्रकार नियुक्ति ही जा रही है। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति मदरहुड केयर संस्था या अन्य किसी संस्था के नाम पर नियुक्ति देने की बात करे या धन की मांग करे तो इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित थाने की पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दें ताकि नियुक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एवं अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा है कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं निकली है। इसलिए ऐसे जालसाज लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि समय से ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन को दी जाय, ताकि ऐसे लोगों को पकड़कर कानूनी कार्यवाही की जा सके।

error: Content is protected !!