Gonda News : नाबालिग लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, तीन के विरुद्ध FIR
यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बालिका की मां ने नहाते समय बेटी का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाकर तीन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि घटना बीते 28 जून सुबह नौ बजे की है। थाना क्षेत्र के भोरहा पूरे कोड़री गांव के एक नाबालिग लड़की का नहाते समय गांव के ही तीन लोगां ने छत पर खड़े होकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिया। बालिका की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर छेड़खानी, दुराचार का प्रयास, पाक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गांव के ही सुशांत, प्रशांत व नरेश चंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना निरीक्षक (अपराध) विजय नरायन प्रसाद को सौपी गई है।