Gonda News : नवागत आयुक्त ने ग्रहण किया कार्यभार

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के नवागत आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने बुधवार दोपहर मण्डल मुख्यालय पहुंचकर आयुक्त कार्यालय में निर्वतमान आयुक्त महेन्द्र कुमार से कार्यभार ग्रहण कर लिया। ज्ञातव्य है कि नवागत मण्डलायुक्त वर्ष 2017-18 में भी देवीपाटन मण्डल के आयुक्त रह चुके हैं। वे वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान डीएम गोण्डा डा. नितिन बंसल, डीएम बहराइच शम्भु कुमार, डीएम बलरामपुर कृष्णा करूणेश, एसपी बलरामपुर देवरंजन वर्मा, सीडीओ गोण्डा शशांक त्रिपाठी, सीडीओ बलरामपुर अमन दीप डुली, अपर आयुक्त प्रशासन आरसी शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक कमलेश सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। नवागत मण्डलायुक्त ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी, अपर आयुक्त, जेडीसी तथा मुख्य विकास अधिकारी से संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं ,कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों, कार्यवाहियों, हेल्प डेस्क की स्थापना व संचालन, बाढ़ की तैयारियों व स्थिति तथा शासन की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप पूरी लगन, मेहनत व निष्ठा के साथ विकास कार्यक्रमों को क्रियान्वित कराएं। डीएम गोण्डा द्वारा आयुक्त को कोविड-19 के दौरान प्रवासियों के लिए रोजगार सृजन के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!