Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : नकली बीड़ी बनाते तीन धरे गए

Gonda News : नकली बीड़ी बनाते तीन धरे गए

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने कम्पनियों की नकल कर अवैध रूप से बीड़ी बनाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बीड़ी के साथ ही भारी मात्रा में रैपर व पन्नी भी बरामद की है। तीनों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इकौना मार्ग पर इमिलिया मोड़ के पास स्थित एक मकान पर बुधवार को छापा मारकर तीन लोगों सादिक अली, वाहिद तथा साबिर निवासी कस्बा खरगूपुर को बीड़ी बनाते हुए गिरफ्तार किया। यह लोग फूल सुपर तथा पठान नाम से नकली बीड़ी बना रहे थे। मौके से 296 पैकेट बीड़ी, 172 पैकेट छोटा रैपर व आठ बंडल पैकिंग रैपर बड़ा तथा 20 पैकेट पन्नी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से नकली बीड़ी बनाने के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular