Gonda News : नई शिक्षा नीति पर पांच दिवसीय वेबिनार का हुआ समापन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं द्वारा प्राचार्य डायट/उप शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन के निर्देशन में आयोजित वेबिनार के पाँचवे दिन वेबिनार के मुख्य सरंक्षक विजय किरन आनन्द महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ, मुख्य अतिथि डॉ.सरिता तिवारी अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश, सरंक्षक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ, जेडी देवीपाटन मण्डल व फैज़ाबाद मण्डल मनोज कुमार द्विवेदी, विशेषज्ञ डॉ. केबी देवनन्दन प्रिंसिपल केपीपीएम कॉलेज ऑफ टीचर एजूकेशन मालापुरम केरला, देवकी नन्दन पाण्डेय जिज्ञासा स्मार्ट क्लास मध्य प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति से सभी के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा। बच्चे व्यवसाय व व्यवहारिक ज्ञान से जुड़ेंगे।
प्राचार्य डायट ने मुख्य अतिथि व विशेषज्ञ को अपना अमूल्य समय व मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयोजक एवं संचालन कर रहे ज्ञान बहादुर डायट प्रवक्ता ने सभी प्रतिभागी व विशेषज्ञ एवं अतिथियों का प्रेरणादायक उद्बोधन से उत्साह बढ़ाया। अमित मिश्रा डायट प्रवक्ता ने भारतीय भाषाओं कला और संस्कृति का संवर्धन पर पूर्व काल से जोड़ते हुए बहुत ही प्रभावी ढंग से व्याख्यान दिया। साथ ही आईसीटी अवॉर्डी शिक्षक बाबा मठिया सुनील कुमार आनन्द के द्वारा शिक्षा में कला को विभिन्न विषयों से जोड़ते हुए पीपीटी के द्वारा प्रभावी ढंग से बताया। डायट प्रवक्ता विजय शर्मा ने ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा को आधुनिक तकनीकी से जोड़ते हुए अपना विचार प्रस्तुत किया। आईसीटी अवार्डी शिक्षक राखा राम गुप्ता ने आईसीटीटूल और उसके प्रयोग पर अपना विचार रखा। डायट प्राचार्य विनय मोहन वन ने नई शिक्षा नीति की अवधारणा एवं उसकी विशिष्टताओं को बताया कि आज की शिक्षा एकीकृति आनन्ददायी और रुचिकर होना चाहिए, जिससे बच्चों के रचनात्मक कौशलों विकास हो सके। वेबिनार में सह-संयोजक ओंकार चौधरी डायट प्रवक्ता, रघुनाथ पाण्डेय एसआरपी एवं तकनीकी सहायक डायट से दिवाकर मिश्रा, सुधीर कुमार, बाबा मठिया के शिक्षक सुनील कुमार आनन्द स्टेट आईसीटी अवार्डी, राखाराम गुप्ता स्टेट आईसीटी अवार्डी शिक्षक के द्वारा वेबिनार में विशेष सहयोग दिया गया। अन्त में संदीप कुमार डायट प्रवक्ता ने कार्यक्रम की उपयोगिता को बताते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
