Gonda News : धान रोपने गए युवक की नहर में डूब कर मौत
संवाददाता
कर्नलगंज, गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत धान रोपने के पश्चात हाथ धोने के लिए नहर में गए युवक का अचानक पैर फिसल जाने से नहर में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हटही निवासी अजय कुमार (18) पुत्र राजित राम अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। रोपाई करने के पश्चात हाथ धोने के लिए खेत के बगल में चल रही नहर में चला गया। वहां अचानक नहर के किनारे उसका पैर फिसल जाने की वजह से डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर राजस्व कर्मियों की टीम भेजी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराई जाएगी।