Gonda News : दीवार ढहने से महिला की मौत

संवाददाता

नवाबगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव में मंगलवार देर रात एक कच्चे घर की दीवार ढह जाने से उसमें सो रही महिला की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक गाय भी घायल हो गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका ज्ञानमती (60) पत्नी भिखारी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। राजस्व कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रकरण में मृतका को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!