Gonda News: दहेज हत्या के आरोपी पति को उम्र कैद
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। दहेज की मांग न पूरी होने पर पत्नी को ट्रेन के सामने ढकेलने के आरोप में पति को आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। शनिवार को दहेज हत्या मामले की सुनवाई करते हुए तृतीय अपर न्यायाधीश अनामिका चौहान ने खरगूपुर थाना क्षेत्र के जमुनही हरदो पट्टी निवासी पुरुषोत्तम तिवारी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास तथा पचास हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। एडीजीसी अनीता साहू ने बताया अभियोजक कृष्ण चंद्र द्विवेदी ने 17 फरवरी 2011 को स्थानीय थाना में इस आशय के साथ मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री का विवाह जमुनही हरदो पट्टी निवासी पुरुषोत्तम तिवारी के साथ हुआ था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे और 17 फरवरी 2011 को ट्रेन के सामने धकेल दिए जिससे उसकी मौत हो गई। मुकदमे की सुनवाई करते हुए एडीजे तृतीय अनामिका चौहान ने आरोपी पति का दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास तथा पचास हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
यह भी पढ़ें : जल्द SC में शामिल होंगी ये OBC जातियां, राजाज्ञा जारी करने की तैयारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310