Gonda News : दवा व्यवसायी निकला कोरोना संक्रमित

संवाददाता

बालपुर गोण्डा। कस्बे में एक दवा व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे यहां के दुकानदारों व क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ के अन्तर्गत बालपुर बाजार में शनिवार को आई रिपोर्ट में एक दवा व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे यहां के दुकानदारों व क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। कस्बे में उनके दो मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। इससे पहले कस्बे में आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। सीएचसी हलधरमऊ के डाक्टर अनुज सिंह ने बताया कि बालपुर बाजार में एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। उसके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

error: Content is protected !!