Gonda News: दबंगों ने विवादित भूमि पर जबरन रखा टीन शेड, 23 का हुआ चालान

एडीएम बोले-होगी जांच, गड़बड़ी मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत डड़वा कानूनगो के कुछ दबंगों ने न्यायालय के आदेशों को दरकिनार करते हुए अपनी दबंगई के बल पर विवादित भूमि पर टीन शेड रख लिया। प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शांति भंग की आशंका में 23 लोगों का चालान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एडीएम न्यायालय पर विचाराधीन वाद संख्या 201708300429 अन्तर्गत धारा 30 में स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने जबरन टीन शेड रख लिया। रमेश चंद्र पुत्र मिलन ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि करीब तीन बजे के आसपास विपक्षीगण संदीप तिवारी पुत्र राम लगन तिवारी, कमलनयन पुत्र राम अगर, राम बिहारी पुत्र अज्ञात, सौरभ तिवारी पुत्र राजेश तिवारी, श्रीमान तिवारी पुत्र सत्य नारायण तिवारी, अशोक तिवारी पुत्र राम लगन तिवारी तथा 20-25 अज्ञात लोगों द्वारा गाटा संख्या 406 404, 403, 405 को जबरन कब्जा करने की नियत से जमीन पर टीन सेट रख लिया। जब हम लोगों को इसकी भनक लगी, तो हम लोग मौके पर पहुंचे तो वह लोग विवाद करने में आमादा होने लगे। रमेश द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया। डायल 112 ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया और मामला बढ़ता देख चौकी प्रभारी खोरहंसा को अवगत कराया। तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने 23 लोगों को हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया और सभी लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। बताते चलें कि रमेश चंद्र द्वारा उप जिलाधिकारी को पहले भी दबंगों के खिलाफ पत्र देकर अवैध कब्जे की आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रकरण में कोई कार्रवाई न होने पर दबंगों द्वारा आखिरकार न्यायालय में विचाराधीन जमीनों पर आखिरकार टीन शेड रख लिया।

यह भी पढ़ें : 7वें महीने से बच्चे को स्तनपान के साथ पूरक आहार जरूरी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!