Gonda News : थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के तरबगंज थाने में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नाम रहा है। एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार, शुक्रवार को थाने के प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे विभाग में खलबली मच गई। इसके साथ ही तरबगंज थाने के अब तक 11 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि सभी को थाने के सामने स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय रेतादल सिंह में आइसोलेट किया गया है। यहीं पर सभी का उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि सभी पुलिस कर्मियों को प्राथमिक लक्षण ही थे। इसलिए फिलहाल कोई खतरा नहीं है। जल्द ही सभी को छुट्टी मिल जाने की संभावना है। तरबगंज के पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह ने बताया है कि प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अब मोबाइल के सहारे थाने के जरूरी कार्य निस्तारित किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ धीरज तिवारी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों की जांच स्थानीय सीएचसी पर हुई थी। इनमें से पांच की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। अन्य छह पुलिस कर्मी पहले ही संक्रमित पाए गए थे। किसी में गंभीर लक्षण नहीं हैं।

error: Content is protected !!