Gonda News : डीजे व डीएम से मिला संयुक्त बार एसोसिएशन, बताई समस्याएं

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बार एसोसिएशन गोण्डा एवं सिविल वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष दीना नाथ त्रिपाठी व वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह व प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी से मिलकर बिन्दुवार मांग पत्र दिया। मांग पत्र में सिविल कोर्ट परिसर मे पूर्व की भांति रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट चलाये जाने, न्यायिक प्रक्रिया में नकल एंव अन्य फीस बढ़ोत्तरी को वापस लिए जाने तथा सिविल कोर्ट परिसर में जूनियर अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सुविधाजनक टीन शेड का निर्माण कराए जाने, अधिवक्ताओं के प्रवेश हेतु गेट संख्या दो को आरक्षित करने, नई बिल्डिंग नाम से प्रचलित न्यायालय भवन में व्याप्त गन्दगी, कमजोर भवन की मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण समस्याओं पर जनपद न्यायाधीश का ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन पर सहमति व्यक्त करते हुए जनपद न्यायाधीश ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी देते हुए दीना नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इसी क्रम मे प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जनपद में बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराने तथा तहसीलों मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उपेन्द्र मिश्र, श्रीमान सिंह, राजेन्द्र तिवारी, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माधव राज मिश्र, राम कृपाल शुक्ल, कौशल किशोर पाण्डेय, सन्तोष लाल तिवारी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, सन्तोष कुमार ओझा, रामू प्रसाद आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!