Gonda News : डीआइजी ने कैम्प कार्यालय पर किया ध्वजारोहण
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने शिविर कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम एक अनुशासित के सिपाही हैं। हम मेहनत, लगन एवं निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कर्तब्य पालन करें। उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा लाकडाउन समय में किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुये भविष्य में ऐसे ही काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वर्दी के अंदर हमेशा सेवा का भाव रहना चाहिए। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में और अधिक लगन व मेहनत के साथ कार्य करने एवं महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करते हुए नेक कार्य करते रहने की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि डीआईजी डा. राकेश सिंह को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा कानून व शांति व्यवस्था तथा बेहतरीन पर्यवेक्षण के लिए गोल्ड प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया है। साथ ही उनके भविष्य के लिये शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। इस मौके पर पीआऱओ शैलेश सिंह व जितेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी मीडिया सेल अजय प्रताप सिंह व नित्यानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।