Gonda News : डायल 112 टीम ने चोरी की नगदी व मोबाइल कराया वापस
संवाददाता
गोण्डा। पीआरबी 0854 के टीम को इवेंट संख्या 2670 पर कॉलर लाला पुत्र मंगरे निवासी फिरोजपुर तरहर थाना कोतवाली देहात ने फोन करके बताया कि मेरे घर से ताला तोड़कर एक मोबाइल व 1200 चोरी कर लिया गया है। पुलिस सहायता की जरूरत है। इस सूचना पर पीआरबी जीरो 854 के प्रभारी आरक्षी डीएन सिंह व रामानंद यादव और चालक होमगार्ड धर्मेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया तो पाया कि लाला के घर के ही बगल में उसके भाई इस्लाम का घर है। शक के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके घर से मोबाइल और 1200 बरामद करके कॉलर लाला को दिलवाया गया। मौके पर उपस्थित सलीम प्रधान, गुलाम अली, बुद्धू, नगमा आदि ग्रामीणों ने यूपी 112 टीम की प्रशंसा किया।