Gonda News: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा

राहत एवं बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करें संचालित, आपात स्थिति में यहां करें फोन-सूरज पटेल

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बिसुही नदी में आई बाढ़ के कारण सदर तहसील के कई गांवों में जल भराव की स्थिति को नियंत्रित करने तथा राहत व बचाव कार्यों की निगरानी के लिए सदर तहसील के उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल की अगुवाई में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की टीमों ने सोमवार को क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने बाढ़ जनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग को पूरी ताकत झांक देने को कहा है। किसी भी आपात स्थिति की सूचना देने के लिए सदर तहसील परिसर में 24 घण्टे सक्रिय रहने वाला नियंत्रण कक्ष भी संचालित हो रहा है, जिसमें तीन शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
बताते चलें कि बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण हेतु एक रणनीति के तहत सोमवार की सुबह सिंचाई, लोक निर्माण, चिकित्सा, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विकास विभाग व पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीमें प्रभावित गांवों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए रवाना की गईं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वयं भोलाजोत, बीरपुर, गौनरिया, अनंतपुर, भुड़कुडी, कमरावां आदि गांवों का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों को देखा। बताते चलें कि इन गांवों के अलावा क्षेत्र के कुरासी, बराहेमा, बभनी सराय, नौवागांव, बड़रिया दरगाही व बैदौरा बाजार आदि गांव जल प्लावित हुए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट क्षेत्र के किसानों से भी मिले तथा उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : पूर्व CM की तेरहवीं में बनेगा 80 हजार लोगों का खाना

एसडीएम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में क्षेत्र वासी तहसील में संचालित नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 9454416071 पर काल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज पशु चिकित्सा विभाग की चार टीमों द्वारा पशुओं का टीकाकरण त्वरित रूप से प्रारंभ किया गया। लोक निर्माण विभाग की टीम को विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर साइफन की सफाई, टूटी पुलिया के पुनर्निर्माण हेतु रवाना किया गया। पुलिस विभाग को खतरे के स्थानों पर ड्यूटी लगाकर आम जन मानस को सचेत रखने हेतु आदेशित किया गया। एसडीएम ने राजस्व कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह भ्रमणशील रहकर आपदा राहत के कार्य करें तथा भवन, मकान, जानवर, फसल आदि के क्षति की सूचना संकलित कर शासकीय योजनाओं के तहत उन्हें क्षति पूर्ति दिलाने हेतु त्वरित कार्यवाही करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड ड्रेनेज डिवीज़न, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुपईडीह, पशु चिकित्साधिकारी रुपईडीह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने भी क्षेत्र भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर बवाल करने वाले सात लोग Jail के लिए रवाना

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!