Gonda News: जिला योजना समिति के 26 पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) की अधिसूचना (प्रपत्र-1) के द्वारा जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार कुल 26 पदों के लिए निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। इनमें से अनारक्षित वर्ग के 15, अनुसूचित जाति वर्ग के 04 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 07 पद हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि उप्र जिला योजना समिति नियमावली-2008 के नियम-9 (3) में प्राविधान है कि जिला पंचायत अथवा जिले की नगर पालिका का कोई निर्वाचित सदस्य नियम-6 के अधीन आरक्षित स्थान से निर्वाचन लड़ना चाहता है, तो वह नामांकन पत्र के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र जो जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अथवा नगर पालिका परिषदों के अधिशाषी अधिकारी के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत करेंगे। आरक्षित वर्ग यथा अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के साथ निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु) संलग्न किया जाना है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से अनुरोध किया है कि वे जनपद गोण्डा में जिला योजना समिति-2021 के निर्वाचन हेतु आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र निर्गत करें तथा समस्त नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत निर्वाचन की समय सारिणी से भी अवगत करायें।
यह भी पढ़ें : आम लोगों के लिए थानों में नियुक्त होंगे वकील!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310