Gonda News : जिला अस्पताल में बच्ची को चढ़ा दिया लीकेज ब्लड

संवाददाता

गोण्डा। जिले के बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल में शुक्रवार को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती एक बच्चे की जान से खिलवाड़ करते हुए लीकेज ब्लड चढ़ा दिया गया। जमीन पर गिरता खून देखकर हर कोई चौक गया। परिजनों ने स्टाफ नर्स से शिकायत की जिस पर स्टाफ नर्स ने जुगाड़ की प्रक्रिया अपनाकर आनन-फानन में बच्चे को खून चढ़ा दिया।
शुक्रवार को जिला अस्पताल में परिजनों में उस समय हड़कंप मच गया, जब खरगूपुर थाना क्षेत्र के ऐहलवा परसपुर के प्रदीप कुमार की तीन साल की बेटी संध्या को अस्पताल में लीकेज ब्लड चढ़ा दिया गया। लड़की के चाचा संदीप ने बताया कि उसकी भतीजी को कई रोज से बुखार आ रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे खून की कमी बताई गई। चाचा का आरोप है कि उसने भतीजी के लिए ब्लड डोनेट किया। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसकी भतीजी को पहले से लीकेज ब्लड लगा दिया गया, जिससे कि पाउच में भरा ब्लड काफी मात्रा में जमीन पर ही गिरता रहा। जमीन पर गिरते खून को देख वार्ड में भर्ती अन्य मरीज़ों में खलबली मच गई। शिकायत पर पहुंची स्टाफ नर्स ने भी लापरवाही दिखाते हुए खून के पाउच में टेप चिपका दिया।

error: Content is protected !!