Gonda News : जहरीली गैस से पांच की मौत

जानकी शरण द्विवेदी/मोहसिन

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार को दोपहर बाद एक बछड़े को निकालने के लिए कुंए में उतरे पांच व्यक्तियों की जहरीली गैस से दम घुटकर मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को नियमानुसार अहेतुक सहायता की घोषणा की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत राजा मोहल्ला में एक पुराना कुंआ था। काफी दिनों से इसका उपयोग में न होने के कारण मोहल्लें के लोगों द्वारा इसमें कूड़ा कचरा डाला जाता था। मंगलवार को दोपहर बाद गाय का एक बछड़ा अकस्मात इसी कुंए में गिर गया। उसे निकालने के लिए एकत्रित हुए मोहल्ले के लोगों में से एक सीढ़ी के सहारे कुंए में उतर गया। उसने रस्सी के सहारे बछड़े को बाहर निकाला। इस बीच कुंए में जहरीली गैस होने के कारण वह बेहोश होने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर एक के बाद चार अन्य लोग कुंए में उतरते गए और सभी मूर्च्छित हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस, अग्नि शमन दस्ता व नगर पालिका की टीम ने काफी प्रयास के बाद कुंए में पानी भरकर सभी को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में वैभव (18) पुत्र बहादुर, दिनेश उर्फ छोटू (30) पुत्र शिव शंकर, रवि शंकर उर्फ रिंकू (36) पुत्र शिव शंकर, विष्णु दयाल (35) पुत्र रमेश रावत निवासी गण मोहल्ला महराजगंज थाना कोतवाली नगर और मन्नू सैनी (36) पुत्र सुखलाल सैनी निवासी भदुवा तरहर थाना कोतवाली देहात शामिल हैं। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने मीडिया को बताया कि मृतक के परिवार वालों को नियमानुसार अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!