साप्ताहिक परेड में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जांची मातहतों की चुश्ती, फुर्ती
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार को सुबह आयोजित साप्ताहिक परेड में एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने खूब पसीना बहाया। जिले भर के विभिन्न थानों से परेड में आए उप निरीक्षकों तथा महिला व पुरुष आरक्षियों ने शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु मैदान पर दौड़ लगाई। इससे पूर्व एसपी ने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार, एसपी ने परेड की दौरान अनुशासन व एकरूपता परखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा उसका परफार्मेंस जांचा। उन्होंने परेड़ को और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया।

यह भी पढें : 14 ADG बनाए जा सकते हैं स्पेशल DG
परेड के दौरान एसपी ने उपस्थित सभी जवानों, मिशन शक्ति अभियान को सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु महिला आरक्षियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों को खोलने व चलाने का अभ्यास कराया। उन्हें शस्त्रों की हैंडलिंग के बारे में जानकारी प्रदान किया। उन्होंने आरक्षियों को विभिन्न पोजीशनों का टास्क देते हुए उसका प्रदर्शन परखा। जब एसपी ने महिला व पुरुष आरक्षियों को शस्त्र लेकर ‘लेटकर मोर्चे’ पर जाने का निर्देश दिया तो एकाएक दर्जनों महिला व पुलिस कर्मी जमीन पर लेट गए। एसपी के इसी पोजीशन में आगे बढ़ने का निर्देश दिए जाने पर अधिकांश जवानों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा।

यह भी पढें : ASP से मिली UNICEF की टीम, विभागीय कार्यों को सराहा
उन्होंने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया तथा उनमें उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने पीआरवी कर्मियों को आकस्मिक घटना के दौरान घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल उचित इलाज हेतु निकटतम अस्पताल भिजवाने हेतु माक ड्रिल भी करवाई। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को तत्परता व सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीओ लाइंस मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : दुष्कर्म व छेड़छाड़ के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।