Gonda News : जब डीएम ने स्कूली बच्चों को खुद झुलाया झूला

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटा ड्रेस, खुशी से झूम उठे नौनिहाल

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर, गोण्डा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनी पुर के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने स्कूली बच्चों का मुंह मीठा कराकर ड्रेस वितरित किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढाई करने के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी। डीएम ने बच्चां के खेलने के लिए लगाए गए झूले का उद्घाटन कक्षा एक के मासूम बच्चे से फीता कटवाकर किया। फिर बच्चों को बैठा कर अपने हाथों से झूला झुलाकर उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। डीएम ने बच्चो के बीच उनकी ही शैली में गिनती व पहाडा सुना। बच्चों के सिर पर हाथ फेरते हुए पठन पाठन, मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। वह विद्यालय की साफ-सफाई, फूल गमले देखकर काफी खुश हुए तथा सभी शिक्षकों की सराहना की। प्रधानाध्यापक अर्चना सिंह ने बताया कि विद्यालय मे कुल 182 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा एक में 60, कक्षा दो मे 63, कक्षा तीन में 23, कक्षा चार में 25 तथा कक्षा पांच में 21 बच्चे पंजीकृत हैं। आज 120 बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। कोराना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के चलते शेष 62 बच्चो को दूसरे दिन ड्रेस दिया जायेगा। इस मौके पर सहायक अध्यापक बिमल कुमार ओझा, शिक्षा मित्र तिलक राम व शालिनी दुबे तथा ग्राम प्रधान मो. हनीफ सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!