Gonda News : जन्माष्टमी के दिन तीन बच्चों ने लिया जन्म
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में जन्माष्टमी के दिन तीन बच्चों ने जन्म लिया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत दूल्हापुर के मजरा अहिरन पुरवा निवासी कलीमुन्निशां (22) पत्नी सफी मोहम्मद ने एक पुत्र को जन्म दिया। खुशबू पांडेय (27) पत्नी हरेंद्र कुमार पांडेय निवासी राजापुर परसौरा के मजरा भरोसा ने एक पुत्री को जन्म दिया। क्रांति देवी (22) पत्नी कृपाराम निवासी नौडिहवा मौजा उज्जैनी कला ने एक पुत्री को जन्म दिया है।