Gonda News: जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक विविध कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया गया। सभी सरकारी कार्यालयों व गैर सरकारी कार्यालयों के भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्र की स्वतंत्रता तथा अखंडता को सुनिश्चित रखने एवं सुदृढ़ करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने तथा धर्म भाषा या अन्य राजनैतिक व आर्थिक विवादों से संबंधित समस्त मतभेद एवं शिकायत शांतिमय एवं संवैधानिक उपायों से निस्तारित करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जनपद में स्थान-स्थान पर वृक्षारोपण के भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने आयुक्त कार्यालय एवं कैंप कार्यालय तथा जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने कैंप कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में तथा मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया। आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त ने सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आजादी के समय की स्फूर्ति के साथ दुनिया के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक हमारे देश की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा उसके विकास में सभी लोग अपना योगदान दें। उन्होंने अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग एवं बलिदान में फलस्वरुप हमें आजादी प्राप्त हुई है। आजादी के बाद से देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम बिना किसी पक्षपात के अपने-अपने दायित्वों का पालन करें तथा शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने व रोजगार सृजन के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश के निरंतर विकास के लिए हमें आगे भी आजादी के समय की स्फूर्ति को जीवित रखना है। समारोह को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त राकेश चंद्र शर्मा ने कहा कि आजादी के संघर्षो से नई पीढ़ी को अवगत कराने की जरूरत है ताकि वे जान सके कि कितनी कठिनाइयों के बाद हमें आजादी मिली है। उन्होंने अपने उद्बबोधन में देवीपाटन मंडल क्षेत्र के स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान का भी स्मरण दिलाया। समारोह को पूर्व मंडलीय शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश श्रीवास्तव, समाजसेवी धर्मवीर आर्य, सहायक आयुक्त खाद्य अजय कुमार जयसवाल, उप निदेशक सूचना डॉ. राजेन्द्र यादव तथा अधिवक्ता विरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने संबोधित करते हुए आजादी के संघर्षों तथा गौरवशाली अतीत का स्मरण करते हुए देश को शक्तिशाली बनाने में सभी से सहयोग की अपील की। समारोह का संचालन करते हुए मंडलीय शासकीय अधिवक्ता राम शंकर पांडेय ने सफल संचालन के साथ ही जनपद गोंडा के क्रांतिकारियों तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले वीर सपूतों के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडलायुक्त के पिता रत्तया, सुपुत्रियां लोपामुद्रा व लोकत्रया सहित अधिवक्तागण व रक्षा राम वर्मा, शिव गोपाल तिवारी, शशि कुमार श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में डीएम मार्कंडेय शाही ने फहराया तिरंगा

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरांत डीएम मार्कंडेय शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहा कि राष्ट्रपति द्वारा मेरा हर काम, देश के नाम आदर्श वाक्य के मंत्र को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया, जिस हम सबको अमल करने के जरूरत है. उन्होंने ऋग्वेद के श्लोक से कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपनी नई पीढ़ी के लिए आधार बनाने की जरूरत है जिससे वह एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा की आजादी हमको ऐसे ही नहीं मिली है, इसके लिए हमारे तमाम सच्चे सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। हमारा दायित्व बनता है कि हम जिस पटल पर हैं अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, यही उन वीर अमर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 अगस्त को विभीषिका दिवस के रूप में घोषित किया गया है जिसमें तमाम सारी चीजों को शामिल किया जाएगा।। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह सीआरओ आर.आर. प्रजापति प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, केके मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों को कलेक्ट्रेट परिवार के कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह आयोजन के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्री चंद वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, डीजीसी राजस्व आशू सिंह, नाजिर सुनील कुमार कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष मनमोहन अरोड़ा, ईडीएम अमित गुप्ता, महामंत्री संदीप तिवारी, संजय श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट परिवार की अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर डीएम ने किया माल्यार्पण

जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर एसोसिएशन परिसर में स्थापित डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उनके द्वारा परिसर में ही वृक्षारोपण भी किया गया। बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए।

वेंकटाचार क्लब में डीएम ने फहराया तिरंगा

बतौर अध्यक्ष वेंकटाचार क्लब में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। वहां पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने कहा जब तक मैं और तुम मिलकर हम नहीं होंगे, तब तक कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने क्लब के संस्थापक वेंकटाचार जी के जीवन दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, एडीएम राकेश सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विष्णु प्रताप सिंह, संजू छाबड़ा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, उमेश शाह, रंजन शर्मा, रंगेश अग्रवाल, रेखा शर्मा, राजेंद्र सिंह खुराना, जानकी शरण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, अनिल मित्तल, मुकेश अग्रवाल, डॉक्टर आलोक अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रामनगर तरहर के ग्राम प्रधान व सीएचसी अधीक्षक हुए सम्मानित

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने विकास खंड झंझरी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वहां के ग्राम प्रधान, सीएचसी अधीक्षक काजीदेवार और फार्मासिस्ट को सम्मानित किया। बताते चलें कि विगत दिनों जिलाधिकारी द्वारा पीएचसी रामनगर तरह का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद जर्जर पाई गई थी और परिसर बेहद गंदा था। जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक, ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया था कि वह इस अस्पताल को खूबसूरत बनाएं और वह स्वयं 15 अगस्त को इस विद्यालय में ध्वजारोहण करने आएंगे। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अधिकारियों ने पूरे मनोयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहद खूबसूरत बना दिया है। इसी क्रम में डीएम आज आजादी के जश्न के मौके पर पीएचसी पहुंचे। बेहतरीन कार्य को देखकर प्रसन्न जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय, सीएचसी अधीक्षक एसएन सिंह और फार्मासिस्ट आनंद सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उन सभी के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। अस्पताल परिसर में ही डीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल संग पौधरोपण भी किया।

‘अमृत महोत्सव’ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

विकास भवन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत शहीदों के योगदान पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुबंधित दल मंथन एवं श्री रामबहोर तिवारी लोकगीत पार्टी द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें :  भूमि बैनामा से दुखी एक-एक कर दो भाइयों की मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!