Gonda News : जनपद में नहीं है खाद की कमी, लगातार आ रही है यूरिया

संवाददाता

गोण्डा। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि जिले में इस समय यूरिया की पर्याप्त मात्रा है। इसके साथ-साथ बराबर यूरिया की आवक बनी हुई है. शनिवार को 2000 मेट्रिक टन लगभग 44000 बोरी जनपद को यूरिया प्राप्त हो रही है। इसके अलावा शुक्रवार को 600 मेट्रिक टन लगभग 13000 बोरी यूरिया जिले को प्राप्त हुई है जो प्राइवेट सेक्टर की जनपद के समस्त दुकानों पर भेज दिया गया है। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि अपने आसपास के बाजार में जो भी फुटकर उर्वरक विक्रेता की दुकान है, वहां से उचित रेट में यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ किसानों को सलाह दी जाती है कि अत्यधिक यूरिया का क्रय ना करें. अपने आवश्यकतानुसार ही यूरिया का क्रय करें. उन्होंने बताया कि यूरिया उर्वरक अभी जनपद में बफर गोदाम में भी रखी है तथा जिले में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी। शासन स्तर से भी बराबर यूरिया की रैक आ रही है इसलिए अनावश्यक यूरिया की डंपिंग या भंडारण ना करें।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त सहकारी एवं प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि यूरिया उर्वरक को किसानों में उचित दाम पर वितरण करें। जिन दुकानदार अथवा साधन सहकारी समिति द्वारा अधिक रेट पर या कालाबाजारी करने की शिकायत प्राप्त होगी, उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कठोर की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि सभी लोग उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से ही करेंगे तथा अपने अपने दुकान पर स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर में भी उसकी एंट्री करेंगे। दुकान के सामने दुकान के नाम का बोर्ड तथा रेट सूची का होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ कोविड-19 (कोरोना) को देखते हुए समस्त दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि अपने दुकान पर सैनिटाइजर और साबुन तथा हाथ धुलने के लिए पानी आवश्यक रूप से रखेंगे, जिनके दुकान पर सैनिटाइजर अथवा साबुन नहीं पाया जाएगा उनके विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी खाद दुकानदारों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!