Gonda News: छापेमारी कर मुक्त कराये गये 06 बाल श्रमिक
संवाददाता
गोण्डा। उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही के निर्देशों के क्रम में श्रम विभाग के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन और एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन के अभियान का संचालन किया गया, जिसमें जनपद के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 06 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। इसके बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अपनायी जाएगी। भारत सरकार द्वारा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के अंतर्गत 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के नियोजन तथा 14 से 18 वर्ष के बच्चों को खतरनाक व्यवसाय में कार्य करने से प्रतिबंधित किया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बल श्रम से मुक्त करना है और लोगों को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक करना है।अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजय शंकर तिवारी एवं योगेश दीक्षित ने चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा और टीम के सदस्य शहजाद अली तथा ए एचटीयू प्रभारी देवेंद्र प्रसाद तिवारी, कांस्टेबल कमलेश चंद्र, संजीव कुमार नायक एवं महिला आरक्षी मीनू यादव के साथ किया। इस अभियान में नया सवेरा के टीआरपी चंद्रेश यादव और श्रम विभाग के सहाब अहमद भी सम्मिलित रहे।
यह भी पढ़ें : किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20 साल की सजा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310