Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : चार हत्याभियुक्त गिरफ्तार

Gonda News : चार हत्याभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता

गोण्डा। जिले के तरबगंज थाने की पुलिस ने चार हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते पांच जुलाई को अभियुक्त गणों ने वादी अकबर अली पुत्र मो. इसहाक निवासी ग्राम पण्डित पुरवा मौजा भिखारीपुर कला थाना तरबगंज के भाई चांद बाबू को गांव से बाहर बुलाकर बातां ही बातो में चाकू मार दिया था। परिणाम स्वरूप चांद बाबू की मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अभियुक्त गणां के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को कयूम अली उर्फ गोपालू पुत्र याकूब अली निवासी काजीदेवर निकट बजाज चीनी मिल थाना मोतीगंज, अरसद अली पुत्र शमसाद अली निवासी काजीदेवर निकट बजाज चीनी मिल थाना मोतीगंज, समीर पुत्र दद्दन निवासी काजीदेवर निकट बजाज चीनी मिल थाना मोतीगंज तथा बब्लू पुत्र ताज मोहम्मद निवासी खैरानी चढौवा पूरे दाढू थाना वजीरगंज को घटना में प्रयुक्त नाजायज चाकू व एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक इन्द्रजीत यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा, आरक्षी प्रभाकर यादव व दीपक शर्मा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular