Gonda News : चाय पत्ती के दामों में 100 से 130 रुपए तक की तेजी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो आपको अपनी जेब और हल्की करनी पड़ेगी। चाय पत्ती के दामों में 100 से 130 किलो तक की तेजी आई है। लाक डाउन खुलने के तुरंत बाद ही चाय पत्ती के दामों में यह उछाल आया था। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने दामों एवं एमआरपी में धीरे-धीरे करके बढ़ोत्तरी कर रही है। शहर के खुली चाय के प्रसिद्ध व्यापारी गुरु कृपा चाय भंडार के मालिक किशन राजपाल ने बताया कि कंपनियों के धीरे-धीरे दाम बढ़ाने से व्यापार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यह तेजी शुरुआती दौर में ही आ गई थी। उन्होंने बताया कि जो चाय हमने पिछले वर्ष 200 रुपए में खरीदी थी, वही चाय इस वर्ष 320 में खरीदी है। इसी प्रकार जो चाय हमने पिछले वर्ष 300 में खरीदी थी, वही चाय इस वर्ष 425 में खरीदी है। उन्होंने बताया कि टाटा कंपनी ने टाटा अग्नि चाय का दाम जो 168 रुपए प्रति किलो थोक में था, अब 250 रुपए करके एमआरपी 50 से 70 रुपए कर दिया है। सोनागाछी कंपनी ने थोक मूल्य 176 रुपए से बढ़ाकर 254 रुपए कर दिया है। किशन का कहना है कि होटल के व्यवसाई भी असमंजस में पड़ गए हैं। एक ओर तो कोरोना के कारण ग्राहक होटल पर नहीं चढ़ रहे हैं, दूसरी ओर चाय पत्ती के दामों में इतनी तेजी से चाय के दाम बढ़ाएं तो कैसे बढ़ाएं।

error: Content is protected !!