Gonda News: घायल गाय का मोबाइल के उजाले में नया सोच सेवा समिति ने किया उपचार

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। सड़क पर घायल अवस्था मे पड़ी गाय का रात के वक्त मोबाइल के उजाले में नया सोच सेवा समिति नामक सामाजिक संगठन के लोगो ने उपचार किया है। क्षेत्रवासियों द्वारा इस कार्य की सराहना की जा रही है। आपको बता दे कि गोंडा बलरामपुर मुख्य राज मार्ग पर इटियाथोक कस्बे में सरयू नहर पुल के पास एक अज्ञात चौपहिया वाहन की चपेट में आने से एक गाय घायल हो गई थी। यह गाय चलने में असमर्थ हो गई और सड़क किनारे पड़ी रही। प्रकरण की जानकारी उक्त सामाजिक संगठन के लोगो को हुई तो सभी ने आगे आकर उसका उपचार किया। नया सोच सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि एक अति गंभीर रूप से घायल गौमाता को प्राथमिक उपचार के तौर पर पट्टी मरहम व इंजैक्सन लगाकर सेवा किया गया है। इस मौके पर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष प्रवेश प्रताप शर्मा अपने सक्रिय सदस्य संजय द्विवेदी, ध्रुवनाथ तिवारी, संजय द्विवेदी, सरस्वती स्कूल के शिक्षक पीके पांडे के साथ मौके पर मौजूद रहे। श्री शर्मा ने बताया कि इस कार्य मे विशेष सहयोग इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारी कमल दुबे उर्फ केडी पंडित का रहा। श्री शर्मा ने लोगो से अपील किया है कि वह लोग वाहन चलाते समय संयम बरते क्योंकि इन जानवरो का भी जीवन अनमोल होता है और उनको भी चोट लगने पर इंसानों जितना ही दर्द होता है।

यह भी पढ़ें : राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक, 23 को रहेगा अवकाश

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!