Gonda News: घाघरा ने पार किया लाल निशान, तटबंध बचाने की कोशिशें जारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। घाघरा नदी में छोड़े गई विशाल जलराशि से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं विभिन्न बैराजों से दो दिनों के भीतर छोड़े गए करीब सात लाख क्यूसेक पानी की आमद शुरू हो गई है, परिणाम स्वरूप् नदी का जलस्तर अगले दो दिनों में चेतावनी बिंदु से काफी ऊपर जाने की संभावना है। बीते चार दिनों में घाघरा नदी कटान करके ग्राम रायपुर, बांसगांव, कमियार, बेहटा, चंदापुर किठौली के पास कुल मिलाकर करीब 12 सौ बीघे कृषि योग्य भूमि निगल चुकी है। एल्गिन-चरसड़ी बांध की मानो शामत आ गई है। प्रशासन कट रहे बांध को बचाने के लिए पूरी मुश्तैदी से जुटा है। कटान स्थल पर बांध को मजबूत करने के लिए पत्थर एवं बोल्डर लगाकर उसे मजबूत किया जा रहा है। दूसरी तरफ नदी उस स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर नदी बांध के किनारे सट कर कटान करने लगी है।
यह भी पढ़ें : जर्जर मकान गिरने से दो बच्चों समेत मां की मौत
एल्गिन-चरसड़ी बांध से करीब 400 मीटर से अधिक दूरी पर नदी के धारा थी जो अचानक मुड़कर बांध के समीप आ गई है और कटान करने लगी है। ग्राम चन्दापुर किटौली के मजरा सियाराम पुरवा के सामने बांध में हो रही कटान को रोकने के लिए पिछले पांच दिनों से लगातार एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारी डेरा जमाए हुए हैं। वहां पर बांध को मजबूती देने का कार्य तो चल ही रहा है। वहीं उस स्थान से 500 मीटर की दूरी पर बनाए गए स्पर के बीच नदी की धारा बांध के नजदीक पहुंच चुकी है। जो बांध को कभी भी कटान की जड़ में ला सकती है। गुरुवार को नदी का जलस्तर सुबह तक खतरे के निशान से 8 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा था और दोपहर बाद अचानक पानी बढ़ने लगा और बुधवार को छोड़े गए विभिन्न बैराजों से करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी की आमद शुरू हो गई थी। गुरुवार को भी करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी तीन अलग अलग बैराजों से छोड़ा गया है। जिसकी आमद शुक्रवार को शुरू होगी। ऐसी स्थिति में घाघरा नदी खतरे के निशान 106.07 के सापेक्ष नदी का जलस्तर करीब 2 फीट ऊपर जाने की संभावना बन गई है, जिससे बांध के अन्य स्थानों पर भी खतरा पैदा हो गया है। मौके पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन, एई एवं जेई लगातार बांध पर बने हुए हैं और जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से बांध की मरम्मत का कार्य चलाया जा रहा है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि लगातार बांध पर कैंप करके निगरानी की जा रही है। जहां पर बांध में कटान हो रही थी वहां बांध को मजबूत कर लिया गया है और बांध को सुरक्षित करने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जहरीली शराब काण्ड में तीन थाना व एक चौकी प्रभारी सहित नौ निलंबित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310