Gonda News: ग्राम न्यायालय को लेकर DM से मिले अधिवक्ता, मांगा सहयोग
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मनकापुर में खुलने जा रहे ग्राम न्यायालय को वहां समुचित व्यवस्था होने तक रोकने की मांग को लेकर गुरुवार को संयुक्त बार एसोसिएशन का एक शिष्ट मण्डल जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही से मिला और उन्हें एक बार एसोसिएशन द्वारा पारित एक प्रस्ताव की प्रति सौंपकर प्रकरण में अग्रेतर कार्रवाई में सहयोग किए जाने का अनुरोध किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मण्डल गुरुवार को मिला। उसने डीएम को अवगत कराया कि शासन द्वारा मनकापुर में ग्राम न्यायालय संचालित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, किन्तु वहां पर अभी न्यायालय का अपना भवन समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। वकीलों का कहना था कि किराए के भवन में अदालत की कार्रवाई संचालित करना बहुत औचित्य पूर्ण नहीं है। यहां अभिभेखों के रखरखाव की समस्या होने के साथ ही वादकारियों के अंदर भी पारदर्शी न्याय व्यवस्था होने का भाव नहीं आ पाता है। डीएम ने कहा कि प्रकरण में सब कुछ शासन और उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश के स्तर पर ही होना है। इस अधिवक्ताओं ने डीएम ने अनुरोध किया कि आप अपने स्तर से शासन को वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट भेजकर न्यायालय संचालन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की वास्तविकता से अवगत करा दें। इस पर डीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में एल्डर कमेटी के चेयरमैन गोकर्ण नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष माधव राज मिश्र, केके पाण्डेय, बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे समेत दर्जन भर वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : हिंदी में जवाब मिलने पर भड़के सांसद पहुंचे कोर्ट
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310