Gonda News : गोण्डा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 300 के पार

मंगलवार को एक साथ मिले 10 मरीज, आठ मालवीय नगर मोहल्ले के

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में मंगलवार की रात एक साथ 10 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है। इनमें से 228 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई है। जिले में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 65 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात आई जांच रिपोर्ट में दस नए मरीज मिले हैं। इनमें से आठ अकेले जिला मुख्यालय पर मालवीय नगर मोहल्ले के हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व यहां के एक 31 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दो अन्य मरीजों में एक मुख्यालय के रानीपुरवा का तथा दूसरा सदर तहसील के ग्राम पंचायत रुद्रपुर का निवासी है। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की कार्रवाई की जा रही है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद नागरिकों में जागरूकता नहीं दिख रही है। शहर में सड़कों व दुकानों पर भारी भीड़ दिख रही है। इस बीच कल रात जिला अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसे लेवल टू हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। तरबगंज के रांगी निवासी मरीज को सांस लेने में समस्या पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। दूसरी तरफ सोमवार की रात को आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए शहर के चौक क्षेत्र के एक व्यापारी को एंबुलेंस के लिए पूरी रात इंतजार करना पड़ा। मंगलवार की सुबह उसके खुद ही जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उसे कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस बीच बेलसर विकास खण्ड के एक स्कूल में तैनात शिक्षिका की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संबंधित शिक्षिका गत शुक्रवार को बीआरसी पर मानव संपदा पोर्टल की रिपोर्ट जमा करने आई थी। इसके बाद बीआरसी व प्राथमिक विद्यालय चांदपुर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। बीईओ एपी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में डायट से आए प्रशिक्षक को क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है। मनकापुर कस्बे के सुभाष नगर, जवाहर नगर तथा मनकापुर खास में एक-एक कोरोना मरीज मिलने के बाद संबंधित को लेवल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

error: Content is protected !!