Gonda News: गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में की गई निसान साहब सेवा

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में रविवार को निशान साहब की सेवा गुरुनानक नाम लेवा समूह साध संगत द्वारा की गई। संगत के मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में गोण्डा के साथ-साथ कर्नलगंज की साध संगत गुरु सिंह सभा कर्नलगंज के प्रधान सरदार हरजीत सिंह सलूजा, सेक्रेटरी डा. पुनीत सिंह, कैशियर सरदार जसबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सम्मिलित हुई। साथ ही बच्चियों और महिलाओं ने शबद कीर्तन का गायन करके समां बांध दिया। सरदार भूपेंद्र सिंह उर्फ बाबी और ज्ञानी गोपाल सिंह ने सिखों का इतिहास और निशान साहिब के महत्व का बखान किया। इस मौके पर गुरूद्वारा कर्नलगंज के प्रबंधक कमेटी को एवं गुरुद्वारा साहिब बड़गांव गोण्डा के पूर्व प्रधान सरदार गुरुदयाल सिंह भाटिया को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा बड़गांव साहिब के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया द्वारा आयी हुई साध संगत का धन्यवाद किया और गुरु महाराज का प्रसाद वितरित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार चरनजीत सिंह खालसा, अजीत सिंह सलूजा, श्याम पाल सिंह, ज्ञान सिंह, देवेंद्र सिंह, टीटू, मनजीत सिंह, परमानंद सिंधी, सनी लालवानी, इंद्रजीत सिंह खालसा, अनमोल भाटिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाला गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!