Gonda News : गांवों तक डिजिटल शिक्षा को पहुंचाने का प्रयास

संवाददाता

कर्नलगंज, गोण्डा। सरकार ने कोरोना के चलते छात्रों को राशन वितरित करने का आदेश दिया है। सरकार के मंशा के अनुरूप डिजिटल लर्निंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में स्मार्ट स्कूल धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने एक अनोखा रास्ता चुना राशन लेने आए अभिभावकों के मोबाइल फोन में दीक्षा सहित अन्य आवश्यक एप्लीकेशन इंस्टाल किया और ई कंटेंट को प्रयोग करना सिखाया गया। इस दौरान आये हुए छात्रों को भी उनके अभिभावकों के साथ मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई करने का तरीका बताया गया। रवि प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान राकेश गुप्ता, फिरोज अहमद, आनंद तिवारी, पवन कुमार, अनिल कुमार आदि अभिभावकों को प्रशिक्षित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने इस प्रयोग को सराहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने कहा यह एक बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इसे अन्य शिक्षकों को भी करना चाहिए। सहायक अध्यापक उत्तम प्रसाद ने भी प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद किया। ग्राम प्रधान राम कुमार गुप्ता ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया और कहा कि मैं भी ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित करूंगा। देवेन्द्र सिंह, नागेंद्र मणि, बाबू लाल यादव, मनोज पाण्डेय, मोहम्मद शफीक ने बधाई दी है। इस दौरान अलकेन्द्र प्रताप सिंह, राम कुमार सिंह, पप्पू कुमार, संतोष कुमारी, राजित राम आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!