Gonda News : गहरे पानी में किशोर की मौत

संवाददाता

मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर की सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। पुलिस ने लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि कहोबा चौकी क्षेत्र के कुंदुरखी गांव के मजरा खटिकन पुरवा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद सोनकर का लड़का राम मूरत उर्फ छोटू गांव के पास सड़क किनारे गहरे गड्ढे में कटिया लगाकर मछली मार रहा था। लोगों का कहना है कि मृतक छोटू मिर्गी बीमारी से पीड़ित रहता था और मछली मारते समय उसे मिर्गी का दौरा आ गया और गहरे पानी में जा गिरा। कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने बताया कि उक्त घटना शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे की है। सूचना पाते ही वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस वालों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

error: Content is protected !!