Gonda News : खेत मजदूर किसान यूनियन ने BDO को सौंपा ज्ञापन

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर, गोण्डा। मुजेहना विकास खंड परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच बिंदुओं पर एक मांग पत्र सीटू किसान खेत मजदूर यूनियन संबद्ध अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वाधान में राजीव कुमार की अगुवाई में प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक मांग पत्र खंड विकास अधिकारी मुजेहना को सौंपा गया। दिए गए मांग पत्र में सभी को निःशुल्क सार्वजनिक स्वास्थ्य व देखरेख की व्यवस्था करने, आगामी छह माह तक प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह 10 किलो ग्राम अनाज निशुल्क दिए जाने, आयकर की परिधि में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आगामी छह माह तक 7500 रुपए प्रतिमाह भुगतान देने, मनरेगा में हर व्यक्ति को दो सौ दिन का कार्य दिए जाने व श्रम कानूनों, आवश्यक वस्तुओं, कृषि व्यापार, विद्युत के लिए जारी अध्यादेश एवं प्रशासनिक आदेश लागू किया जाए। इस अवसर पर खेत मजदूर यूनियन के कई कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!