Gonda News : खरगूपुर उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त
संवाददाता
खरगूपुर, गोण्डा। स्थानीय कस्बे के उपकेन्द्र की व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। आये दिन 33 केवी ब्रेकडाउन, लोकल फाल्ट, जम्पर कटना आदि समस्याओं के साथ ही खरगूपुर नगर पंचायत सहित अगल-बगल के सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। विभागीय अधिकारी समस्या आने पर या तो फोन रिसीव नहीं करेंगे या फिर स्विच ऑफ कर लेंगे। खरगूपुर उपकेन्द्र से साउथ फीडर पर सुसगवां गांव में 30 घण्टे बाद शुक्रवार को दिन में महज चार घण्टे के लिए बिजली आयी थी उसमें भी 40 बार ट्रिपिंग और फिर रात में 10 बजे से आपूर्ति बन्द है। अधिकारी खुद तो मुख्यालय पर रहते हैं और आराम से सोते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी में जनता का बुरा हाल है। अभी हाल ही में लगभग 20 दिन पूर्व सुसगवाँ निवासी समाजसेवी रोहित तिवारी ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के ट्विटर अकाउंट पर इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 33 केवी के जर्जर तारों को बदलवाकर सुचारू रूप से आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। परन्तु लगभग 20 दिन से ऊपर समय बीत जाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है, जिससे विभागीय दावें हवा हवाई साबित हो रहे हैं। एक तरफ सरकार 18 से 20 घण्टे आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है तो वहीं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते खरगूपुर उपकेन्द्र की स्थिति महीनों से बहुत ही दयनीय होती जा रही है।