Gonda News: कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता : छह घण्टे में अयोध्या से बरामद किए चार लापता किशोर
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने रविवार को लापता हुए चार नाबालिग बच्चों को मात्र छह घण्टे के अंदर अयोध्या से बरामद करके उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस उपलब्धि पर परिजनों व नागरिकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी सुरेश चौरसिया, राम कुमार, रवि गुप्ता व सालिग राम वर्मा ने थाने पर सूचना दी कि उनके चार नाबालिग बच्चे रविवार की शाम करीब 07 बजे घर से खेलने के लिए निकले थे, परन्तु देर रात्रि तक वे वापस नहीं आए हैं। उनकी खोजबीन हर संभावित ठिकानां पर की गयी, परन्तु बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मी कांत गौतम व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव को टीम बनाकर उपरोक्त गुमशुदा बच्चों की शीघ्र व सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : रात में टीका लगवाते चार गिरफ्तार, 18 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ FIR
एसपी ने बताया कि कोतवाली नगर के उप निरीक्षक कुबेर तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने बच्चों की बरामदगी के लिए आवास विकास कॉलोनी, पार्क, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य सम्भावित स्थानों पर तलाश करते हुए अन्य स्रोतों से भी बच्चों के बारे में जानकारी करने के साथ-साथ रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे को चेक कर बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। उनकी पूरी टीम द्वारा किए गये सार्थक प्रयास के फलस्वरूप सूचना प्राप्त होने के मात्र छह घण्टे के अंदर चारों बच्चों सचिन सिंह (13) पुत्र राम कुमार, अभिषेक गुप्ता (11) पुत्र रवि गुप्ता, गौरव चौरसिया (11) पुत्र सुरेश प्रसाद चौरसिया तथा अर्जुन वर्मा (11) पुत्र सालिग राम वर्मा को अयोध्या से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने बरामद बच्चों के सम्बंध में विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बच्चों को उनके परिवारी जनां को सकुशल सुपुर्द किया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर चारों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व कोतवाली नगर पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : चंदवतपुर घाट पर बना पुल क्षतिग्रस्त, आवागमन बंद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310