Gonda News: कोतवाली देहात का होगा सुन्दरीकरण, लेखपाल को निलम्बन की चेतावनी

सरकारी जमीन पर कब्जेदार के विरुद्ध डीएम ने दिया FIR के आदेश

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए कोतवाली कर्नलगंज एवं कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान डीएम ने प्राप्त शिकायती पत्र पर ग्राम कन्जरपुरवा में स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले रामनाथ पुत्र बाबूराम गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अवैध कब्ज हटवाने के आदेश एसडीएम व सीओ को दिए हैं। दत्तनगर के लेखपाल संजय अवस्थी को तत्काल उन्हें आवंटित ग्राम सभा का चार्ज न लेने पर एंव कार्यशैली में सुधार न करने पर निलंबन की चेतावनी दी है। नगर पालिका क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत निवासी शिवनारायण मौर्य ने शिकायत किया कि ईओ नगर पालिका द्वारा उसकी निजी जमीन पर सरकारी रास्ता निकाल दिया गया है। डीएम ने इस मामले में एसडीएम कर्नलगंज व सीओ को आदेश दिया है कि ईओ से मिलकर मामले का निस्तारण कराएं। यदि निस्तारण नहीं होता है तो ईओ नगर पालिका के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। ठठेरी बाजार निवासिनी बड़का पत्नी मुन्ना ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था। उसे वह बनवा रही थी परन्तु विपक्षीगणों द्वारा उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। इस मामले में डीएम ने कोतवाल कर्नलगंज को आदेशित किया कि स्वयं मौका मुआइना कर लें। यदि शिकायत सही है तो दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी, चारागाह आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जाय। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित कर रिपोर्ट देने के आदेश थानाध्यक्षों को दिए हैं। कोतवाली देहात का सुन्दरीकरण कराने को लेकर डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे इस कोतवाली को गोद लें तथा कोतवाली देहात में सुन्दर शौचालय सहित परिसर का सुन्दरीकरण, समतलीकरण कराने के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोतवाली देहात का सुन्दरीकरण नगर पालिका गोण्डा, विनियमित क्षेत्र तथा क्षेत्र पंचायत द्वारा मिलकर कराया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार कर्नलगंज राजीव मोहन सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज व कोतवाली देहात, पीआरओ मनोज सिंह तथा पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : डीएम ने दो तहसीलों का किया औचक निरीक्षण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!