Gonda News : कोटे की दुकान पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग से बचाव के लिए जारी फरमान का ग्रामीण क्षेत्र में बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। इसका प्रमाण विकास खण्ड मुजेहना के ग्राम पंचायत लखनीपुर में देखने को मिला, जहां पर राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान पर बिना मास्क, दैहिक दूरी, कार्डधारकों के हाथो का सेनीटाइजर कराये बिना राशन वितरण किया जा रहा था। शासनादेश है कि समस्त दुकानदार दुकान पर मास्क, सेनिटाइजर, पानी, साबुन, निश्चित रूप से रखे और आने वाले कार्डधारक लोग अपना हाथ धुले। फिर उचित दूरी के साथ पुनः सेनिटाइजर का प्रयोग कर मशीन पर अंगूठा लगाएं, लेकिन यहां तो सब विपरीत होता दिखाई दिया। बिना मास्क के राशन लेने वालां की भारी भीड़ अधिकतर दुकानों पर एकत्रित हुई। एक कोटेदार जगदम्बा प्रसाद यादव खुद बिना मास्क के कार्डधारकों को राशन वितरण कर रहे थे।