0...0

Gonda News : कट्टा कारतूस के साथ धरा गया

संवाददाता

मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाने की पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे व कारतूस के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने बताया कि बजाज कुंदरूखी चीनी मिल मोड़ से पहले नहर पुलिया के पास श्रीचंद उर्फ चिंगी पुत्र महादेव शर्मा निवासी ग्राम दुर्जनपुर थाना मोतीगंज को गिरफ्तार कर 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!