Gonda News: कंटेनर ने DCM में मारी टक्कर, चालक की मौत
संवाददाता
गोण्डा। शहर के बड़गांव पुलिस चौकी चौराहे पर कंटेनर ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम चालक कंटेनर के पहिए के नीचे चला गया। उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। बड़गांव पुलिस ने क्रेन बुलवाकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कंटेनर के नीचे से निकलवाया। बता दें कि शहर के बड़गांव पुलिस चौकी चौराहे पर लखनऊ की ओर से आ रहा एक कंटेनर ने मंगलवार की देर रात मिश्रौलिया पुलिस चौकी की ओर से आ रही डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम चालक कंटेनर के पहिए के नीचे चला गया। उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम में सवार क्लीनर मो. शकील निवासी शेखपुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ने बताया कि डीसीएम उसका ममेरा भाई मो. तौहीद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी पूरेराम सहाय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ चला रहा था। कंटेनर की टक्कर से मो. तौहीद की मौत हो गई। भिड़ंत के बाद बड़गांव चौकी पुलिस को क्रेन बुलवाना पड़ा। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कंटेनर के नीचे से निकलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी बड़गांव मुकेश पांडेय ने बताया कि डीसीएम के क्लीनर मो. शकील की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : मिशन 100 से आचार संहिता का पालन कराएगा आयोग
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310