Gonda News : एसपी ने किया खरगूपुर थाने का निरीक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने खरगूपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एसपी ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, मालखाना, मेस, बैरक आदि को देखा तथा थाना परिसर की अच्छी साफ-सफाई कराने का निर्देश देते हुए लंबित विवेचनाआें व प्रार्थना पत्रो का अतिशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसपी ने महिला संबंधी अपराधों व गंभीर प्रकृति के मुकदमों, सम्पत्ति/भूमि विवाद के प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी ने थाने पर आने वाले आगन्तुकां की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।