Gonda News: एल्गिन-चरसड़ी तटबंध में कटान तेज, पूर्व मंत्री ने लिया जायजा
संवाददाता
गोण्डा। सरयू नदी से गांवों की सुरक्षा के लिए बने सबसे महत्वपूर्ण एल्गिन-चरसड़ी तटबंध में चंदापुर किटौली के पास हो रही कटान से खलबली मच गई है। अधिकारियों के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बांध की स्थिति देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों को हिदायत दी कि तटबंध की सुरक्षा के लिए गंभीरता से कार्रवाई करें। इस बीच जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसडीएम कर्नलगंज तथा विभागीय अधिकारियां को हरहाल में तटबंध को सुरक्षित करने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि कर्नलगंज तहसील में नदी से सुरक्षा के सबसे बड़े एल्गिन चरसड़ी तटबंध का निर्माण साल 2005-06 में हुआ था। उस समय पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ही सिंचाई राज्यमंत्री थे और उन्होंने ही निर्माण की स्वीकृति कराई थी। बुधवार को बांधे में कटान की जानकारी होने पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने कटान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नदी की धारा तटबंध को काट रही है। इससे कई गांवों में बाढ़ की स्थिति होने की संभावना है। बाढ़ कार्य खण्ड के अधिशासी अभियंता विश्वनाथ शुक्ल ने बताया कि बांध की सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। बांध की सुरक्षा प्राथमिकता में है। पूरी कोशिश के साथ विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगे हैं। एसडीएम हीरालाल ने भी बुधवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री का बड़ा धमाका!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310