Thursday, November 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : एलबीएस में प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई

Gonda News : एलबीएस में प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई

बेवसाइट पर आवेदन करना अपर्याप्त, फार्म जमा करना अनिवार्य : प्राचार्य

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज में बीए, बीकाम एवं बीएससी भाग एक में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि विद्यार्थी हित में 26 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थी 26 अगस्त तक कॉलेज की बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं और समस्त संलग्नकों के साथ प्रिंट आउट 31 अगस्त तक कॉलेज में प्रत्येक कार्य दिवस में 11 बजे से तीन बजे तक जमा कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. वंदना सारस्वत ने बताया कि आवेदन की तिथि 26 अगस्त के बाद किसी भी दशा में बढ़ाना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए 8887793822, 6392727676, 8795268610, 7905554904, 9616161065, 9839110679, 7011505406 एवं नम्बरों पर कॉल की जा सकती है तथा कार्य दिवस में 11 बजे से 3 बजे तक कॉलेज कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। कॉलेज में समस्त संलग्नकों के साथ फार्म जमा करने पर प्राप्ति रसीद एवं नियमावली व निर्देशिका की प्रति अवश्य प्राप्त कर लें। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करना ही पर्याप्त नहीं है। फार्म को सूचनानुसार अन्तिम तिथि तक कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा, मेरिट लिस्ट एवं प्रवेश सम्बन्धी जानकारी हेतु कॉलेज वेबसाइट lbsdc.org.in देखते रहें।

चीफ प्राक्टर को सौंपा कुलपति को सम्बोधित मांग पत्र

इस बीच छात्र नेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में कई छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के मुख्य नियन्ता डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात किया तथा कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। छात्र नेता अविनाश सिंह ने बताया कि डिग्री कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं, जिसमे छात्रों का यूएनआई नंबर गलत हो जा रहा है। इसके कारण पेमेंट भी हो जाता है, किन्तु फॉर्म का अगला स्टेप भी नहीं खुलता है। इसके कारण सैकड़ों छात्रों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। इसको सुधारने के लिए आज कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य नियन्ता को सौपा गया और मांग की गई कि छात्रों की समस्याओं को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर उसका समाधान किया जाय। उन्होंने कहा कि हमारी टीम सभी छात्रों से मिलकर उनकी समस्या सुन रही है। अनेक समस्याओं को समाधान डिग्री कॉलेज में ही करा दिया जा रहा है।

Gonda News : एलबीएस में प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई
RELATED ARTICLES

Most Popular