Gonda News : एलबीएस कालेज में 11 से शुरू होगी आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बीए., बीकाम. एवं बीएससी भाग एक में प्रवेश हेतु इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। कोविड-19 की समस्या के कारण पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डा. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि आवेदक को सर्वप्रथम डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से यूआईएन प्राप्त करना होगा। पूरी प्रक्रिया की जानकारी Ibsdc.org.in के होम पेज पर Apply Online बटन को क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत 11 अगस्त से होकर 24 अगस्त तक चलेगी। ऑनलाइन भरे हुये फार्म का प्रिंटआउट समस्त संलग्नकों सहित कॉलेज में जमा करने की तिथि 13 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रत्येक कार्य दिवस में 11 बजे से तीन बजे तक है। किसी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7800220192 पर संपर्क किया जा सकता है। कॉलेज में समस्त संलग्नकों के साथ फार्म जमा करने पर प्राप्ति रसीद एवं नियमावली व निर्देशिका की प्रति अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं को कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करना ही पर्याप्त नहीं है, फार्म को उपरोक्त सूचनानुसार कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है।