Gonda News: एमडीबी इंटर कालेज में मना स्वाधीनता दिवस

संवाददाता

बेलसर, गोण्डा। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रवक्ता गणित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं गोंडा के वीर बहादुर सिंह रहे। उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षकों के साथ ध्वजारोहण किया विद्यालय के श्रीराम सभागार में भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया। विद्यालय के एनसीसी तथा स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट एवं कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल हक अंसारी ने किया।

यह भी पढ़ें :  विद्युत उपभोक्ताओं से अधिशासी अभियंता की अपील

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!