Gonda News : एमए उत्तरार्द्ध अर्थशास्त्र की मौखिक परीक्षा 26 को

संवाददाता

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में एमए उत्तरार्द्ध अर्थशास्त्र विषय के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा 26 सितंबर को अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित की गई है। आंतरिक परीक्षक डॉ. जेबी पाल के अनुसार, 26 सितंबर को प्रातः 10 बजे से समस्त संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एवं एमए पूर्वार्द्ध के अंक पत्र की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों को स्पष्ट करते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क तथा सैनिटाइजर के साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश हो सकेगा।

error: Content is protected !!