Gonda News : इस दिन होगी एमए उत्तरार्द्ध समाज शास्त्र की मौखिक परीक्षा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आगामी 26 एवं 27 सितंबर को एमए उत्तरार्द्ध समाज शास्त्र के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा आयोजित की गई है। आंतरिक परीक्षक डॉ. शशिबाला ने बताया कि 26 सितंबर को प्रातः 10 बजे से समस्त व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी। इसी दिन अपराह्न दो बजे से भागीरथी सिंह स्मारक महाविद्यालय वजीरगंज तथा ढ़ाई बजे से श्री छत्रपति शाहू जी महाराज महाविद्यालय झिलाही मनकापुर के एमए उत्तरार्द्ध समाज शास्त्र विषय के परीक्षार्थी भी अपनी मौखिक परीक्षा इसी केंद्र पर देंगे। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे से समस्त संस्थागत एमए उत्तरार्द्ध समाज शास्त्र के परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा संपन्न होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों को स्पष्ट करते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क तथा सैनिटाइजर के साथ ही उनका प्रवेश महाविद्यालय में मान्य होगा। एमए उत्तरार्द्ध की उक्त परीक्षाएं समाज शास्त्र विभाग में संपन्न होंगी।