Gonda News: इटियाथोक में एक हजार लोगां को लगी कोरोना वैक्सीन

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगवाने के लिए प्रति लोगों में अब जागरूकता बढ़ी है। इस दौरान अस्पताल के कैम्प में 18 साल से ऊपर के लोग भारी संख्या में पहुंच रहे है। खराब मौसम व भीड़ के बीच लोग घंटों इंतजार कर कोरोना का टीका लगवा रहे है। इसी क्रम में इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज व सदाशिव में 26 अगस्त को आयोजित शिविर में लोगो की भीड़ मौजूद रही। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अद्दिक्षक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यहां 26 अगस्त को कुल मिलाकर एक हजार 10 लोगो को यह बैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सिर्फ कोविड टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है। सभी को कोविड वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है। आपको बता दे कि क्षेत्र के लोगो मे अब कोरोना बैक्सीन लगवाने को लेकर अधिक उत्साह देखा जा रहा है। यहां हर जगह दोपहर बाद तक लोग टीका के लिए लाइन में आते रहे। आये हुए लोगों ने टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन महाअभियान ने लोगों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन कितनी जरुरी है यह बता दिया है। जिसका नतीजा यह है कि वैक्सीनेशन के दौरान सभी केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए भारी संख्या में लोग हर रोज पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन के प्रति 18 साल से 25 साल के लोगो सहित महिलाओं में अधिक उत्साह दर्ज किया जा रहा है। वही कुछ जगहों पर अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को टीका लगवाना मुश्किल हो रहा है। भीड़ होने पर बुजुर्ग व महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।

यह भी पढ़ें : बम धमाके में 60 लोग जख्मी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!