Gonda News : आधी रात लगी आग से पांच घर जले
संवाददाता
गोण्डा। जिले के झंझरी के रोहांवा मछली गांव में बीती रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। फूस के बने पांच गरीबों के घर जल कर राख हो गए। आग की चपेट में आने से एक एलपीजी गैस सेलेण्डर भी फट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सदर तहसील के रोहांवा मछली गांव में रात 12ः30 बजे अचानक आग लगाने से अफरा-तफरी मच गई । गहरी नींद में सोते हुए लोग अचानक सब जल गया – बचाओ बचाओ का शोर सुनकर बेतहाशा भागे। छप्पर का घर होने के कारण कुछ ही समय में आग बेकाबू हो गयी। ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की उसी दौरान आग की चपेट में आने से एलपीजी गैस सेलेण्डर फट गया।
लोगों ने बताया कि गैस के फटने से आग के गोले ऊपर जाने लगे। लोग दहशत में आगये। चारों ओर चीख पुकार शुरु होगयी। ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। चौकी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड आग बुझने के बाद पहुची। लोगों ने बताया कि हलका लेखपाल रंगीलाल को आग लगने के बारे में सूचना दे दी गयी है। ये लोग हुए आग से प्रभावितः सावली मोहन की पूरी गृहस्थी अनाज, कपड़ा, बर्तन तीन चांदी व एक सोने की ज्वेलरी जलकर राख हो गया। पाटेशवरी व दिलीप के घर का भी पूरा सामान राख होगया। घर में खाने पीने, कपड़ा, बर्तन कुछ भी नहीं बचा है। सुबेदार व सतीश के घर का भी पूरा सामान समाप्त हो चुका है। हरदयाल कनौजिया व शिवदयाल कनौजिया का घारी भुसैला भी जला है।