Gonda News : आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों का लिया गया कोरोना सैम्पल

संवाददाता

बालपुर गोण्डा। क्षेत्र के ग्राम छिटनापुर की एएनएम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में कार्यरत करीब आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की जांच के लिए सैंपल लिए गए। उसके कार्य क्षेत्र की सभी आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यत्रियों समेत तीन दर्जन के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं। हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र छिटनापुर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सीएचसी में कार्यरत पांच स्वास्थ्य कर्मियों की जांच के लिए उसी दिन सैंपल लिए गए। शुक्रवार को उसके कार्य क्षेत्र की सभी आशा बहुओं व आंगनबाडी कार्यकत्रियों समेत तीन दर्जन के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं। इससे पांच ग्रामपंचायतों के हजारों ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्राम पंचायत छिटनापुर, नकहा बसंत,परवानपुर, नकही, खानपुर, रेरुवा,भैरमपुर समेत पांच ग्रामपंचायतों के करीब छः दर्जन गाव कोरोना पॉजिटिव पाई गई ए एन एम का कार्य क्षेत्र रहे हैं। उसने अपना रूटीन जांच सैंपल देने के पहले एक सप्ताह तक इन गांवों में घूम-घूमकर टीकाकरण का कार्य किया है। इससे सैकड़ों ग्रामीणों के उसके सम्पर्क में आने का गंभीर खतरा बरकरार है। अधीक्षक डाक्टर सन्त प्रताप वर्मा ने बताया की कोरोना पॉजिटिव पाई गई ए एन एम के सम्पर्क में आने वाले ग्रामीणों की जांच गाइड लाइन के अनुसार पांचवे दिन की जाएगी। ए एन एम को कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसका वहां इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!